430 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की हुई निःशुल्क जांच पांढुरना, 2 जून, विनस क्रिटिकल केअर सेंटर चिकित्सालय एवं जय संताजी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 430 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की तथा जरूरतमंद मरिजों को नि:शुल्क दवाईयों का भी वितरण किया गया,इस स्वास्थ्य शिविर में नागपुर के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दी वहीं समाज के युवाओं ने पूरे दिन सहयोग किया ,इस पुनित कार्य की नगर सहित क्षेत्र में मुक्त कंठ से सराहना कि जा रहीं है, सीमा क्षेत्र से लगे महाराष्ट्र के महानगर नागपुर के विनस क्रिटिकल केअर सेंटर चिकित्सालय तथा नगर के तेली समाज संघठन के जय संताजी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में नगर के इंदिरा मंगल कार्यालय में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के अनुयायियों की प्रमुख उपस्थिती में सर्वप्रथम संत जगनाडे महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दिप प्रज्वलित कर किया गया. सुबह से शाम तक चले इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में विनस क्रिटिकल केअर के हय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेश बघे तथा इसके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा कुल 435 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच करने के साथ ही जरूरतमंद मरिजों को नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया,इस पूरे दिन तेली समाज के युवाओं द्वारा शिविर में आने वाले लोगों का पंजीयन कराने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास पहुंचने इनके बैठने की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई . इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान डां.राजेश बघे द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए नागपुर में इनके चिकित्सालय में दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई,इन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले राकेश ठाकरे, जंयत घोडे,सत्यम पॅथोलॉजी लॅब के संचालक ओमकार घागरे द्वारा इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की जाँच तथा पीड़ित मरिजों को उचित उपचार का मार्गदर्शन देने हेतु कई दिनों से यहां स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही जा रहीं थी, इनकी जनसेवा की भावनाओं को देखते हुए ही वे अपने सहयोगी चिकित्सकों की टिम के साथ यहां आए है,और क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सेवा का नि:शुल्क लाभ दे रहे है,डां.बेघे ने बताया कि राकेश ठाकरे, जयंत घोडे,ओमकार घागरे की इस भावना तथा क्षेत्रवासियों से मिले इस स्नेह के चलते वे भविष्य में भी यहां स्वास्थ्य शिविर लगाते हुए नि:शुल्क सेवाएँ देंगे, । डॉ.राजेश बघे के साथ डा.डी.जी.शेंडे, डॉ.राजिव सोनारकर, डॉ.गीताजंली सोनारकर, डॉ.सौरभ चहांदे,डॉ.सचिन गोंडाने, डॉ. पवन रामटेके,डॉ.अभिजीत कावले, डॉ.अभिजीत धामनकर, डॉ.संजय मालविया,डॉ.प्रविन राठौर, राकेश ठाकरे, आदि ने पूरे दिन अपनी सेवाएँ दी है .